July 7, 2025

चमोली- लंगासू में राफ्ट पलटने से फंसे लोगों का एस0डी0आर0एफ ने किया रेस्क्यू, 04 लोगों को बचाया

0

 

आज दिनाँक 08 जून 2024 को अलकनंदा नदी के किनारे, कर्णप्रयाग के निकट लंगासू में एक राफ्ट जिसमे 09 लोग सवार थे, के पलटने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई l

 

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन अचानक नदी के एक तीव्र मोड़ पर उनकी राफ्ट पलट गई। उस राफ्ट में सवार सभी नौ लोग पानी में गिर गए। किसी तरह पांच लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन चार व्यक्ति नदी के बीच एक छोटे से टापू पर फंस गए थे।

 

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एस0डी0आर0एफ की टीम द्वारा स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड पुलिस का संवेदनशील कदम, मानसिक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देता "मिशन संवाद"

 

गोचर से उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तेजी से कार्यवाही की। टीम ने अपनी कुशलता और साहस का परिचय देते हुए अलकनंदा की तीव्र धारा और विपरीत परिस्थितियों का सामना किया।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राफ्ट की सहायता से उक्त चारों व्यक्तियों तक पहुँच बनाकर उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर किनारे लाया गया।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन त्वरित और सामूहिक प्रयासों से मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में सफलतापूर्वक किया गया।

सभी नौ व्यक्ति अब सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ टीम और पुलिस बल की तत्परता और बहादुरी के कारण लोगों को बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *