दून में फिर मंडराया डेंगू का खतरा, डेंगू संदिग्ध पहले मरीज की पॉजिटिव आई रिपोर्ट

राजधानी देहरादून में एक बार फिर डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल दून अस्पताल में भर्ती डेंगू की संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस तरह इस सीजन में डेंगू के पहले मरीज की पुष्टि हुई है। हालांकि डेंगू से पीड़ित यह महिला बिजनौर की रहने वाली है और डेंगू की संभावना को देखते हुए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था ऐसे में अब महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे देहरादून में पहले केस के रूप में देखा जा रहा है।
अभी उत्तराखंड में मानसून की दस्तक नहीं हुई है, और प्री मानसून के दौरान ही डेंगू के पहले मरीज की दस्तक हो गई है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और प्लेटलेट्स भी सामान्य है लेकिन डेंगू को लेकर पहले ही सभी तैयारियां की जा रही हैं ताकि अचानक मरीजो की संख्या बढ़ने पर भी स्थितियां नियंत्रित रहे।