May 19, 2024

उत्तराखंड में वनाग्नि पर वन विभाग का एक्शन प्लान, मंत्री सुबोध उनियाल से दी जानकारी

0

उत्तराखंड में जंगलों में लगी आज को लेकर वन मंत्री ने दिए निर्देश।

वन विभाग द्वारा प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं पर मंत्री ने दी जानकारी।

वन अग्नि की प्रदेश में कुल 598 घटना अभी तक हुई है।

प्रदेश में कुल 724 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है

वनाग्नि की घटना में अब तक एक वन कर्मी घायल

वनाग्नि की घटनाओं से बचने के लिए क्विक रिलीफ टीम का गठन किया गया है।

केंपा के अंतर्गत 10 करोड़ का प्रावधान।

कोई भी आपदा बिना जनसहभागिता के आप जीत नहीं सकते- वन मंत्री

वन पंचायती अधिनियम में बड़े फैसले लिए गए हैँ

ये भी पढ़ें:  केदारनाथ यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों का सुरक्षा का रखा जा रहा है विशेष ख्याल

2 लाख लोगों को एको टूरिज्म से जोड़ने का कार्य किया गया

फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट कमेटी में अब ग्राम विकास अधिकारी को भी जोड़ा गया है

वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सेना की मदद ली जा रही है – वन मंत्री

व्हाट्सप्प अग्नि सुरक्षा में कार्य करने वाली 39 समितियों को राज्यस्तर पर किया जाएगा सम्मानित

वना अग्नि की घटनाओं में 29 केस नामजद दर्ज, कुल 196 केस दर्ज 23 ज्ञात माले, 173 अज्ञात मामले

घटना स्थल में डीएफओ को जाने के निर्देश दिए गए है, कार्य में लापरवाही बरतने पर तलब किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed