सीमा क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश, आतंकी खतरे के मद्देनज़र मुख्यमंत्री धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक

देहरादून। भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही सख़्त कार्रवाई के बीच उत्तराखंड में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में इस विषय पर एक उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें और वहां तैनात प्रशासनिक इकाइयों को पूरी तरह चौकस रखें। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा प्राथमिकता है और प्रदेश सरकार हर स्तर पर केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार रहें। उन्होंने विशेष रूप से प्रदेश के सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां, सर्जिकल उपकरण और अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर खुफिया सूचनाओं का त्वरित विश्लेषण और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है, और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।