DG सूचना पर आरोप लगाने वाले बुरे फंसे, ऐसे मिला जवाब
सूचना विभाग में पहली बार फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों को सुना जा रहा है..ये पहला मौका ही है जब हर पत्रकार डीजी सूचना तक अपनी बात रख सकता है..बड़े और छोटे पत्रकार की शब्दावली को पहली बार खत्म करने वाले डीजी सूचना बीडी तिवारी अबतक के सबसे सरल अफसर के रूप में पत्रकारों को मिले हैं..ये बात सोशल मीडिया पर पत्रकारों की प्रतिक्रियाओं को पढ़कर भी समझी जा सकती है। दरअसल हर बार सरकार की नाक में दम करने वाले बॉबी पंवार पहली बार अपने पोस्ट के कारण खुद फंसे हैं.. डीजी सूचना बंशीधर तिवारी पर पोस्ट करने के बाद कई पत्रकारों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुलकर उनका समर्थन किया है।
अपने सरल स्वभाव के कारण डीजी सूचना पहले दिन से ही पत्रकारों की तारीफों में शामिल हो गए.. सभी को तसल्ली से सुनना और फिर समस्या का हल बताना ये आदत डीजी सूचना को पत्रकारों के बीच लोकप्रिय बनाती गई.. हालांकि इससे पहले भी पिछले डीजी सूचना रहे अफसरों पर सवाल खड़े किए गए लेकिन कभी इस तरह पत्रकारों ने कोई समर्थन किसी को नही दिया, उल्टा पत्रकार ही पिछले डीजी सूचना रहे अफसरों के विरुद्ध विरोध करते देखे गए..उधर इस बार तस्वीर ठीक उलट हो गई और पत्रकार डीजी सूचना के पक्ष में उतरकर उनके निर्णयों और उनके व्यवहार पर तारीफ करते हुए सामने आए। जाहिर है कि इन स्थितियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि डीजी के लिए कही जा रही नकारात्मक बातें बिना तथ्यों के ही रखी गई।