July 1, 2025

ट्रैप कैमरे में कैद हुई हिम तेंदुए की गतिविधियां, लाल लोमड़ी, भूरा भालू व कस्तूरी मृग भी आए नजर

0

Lavc57.107.100

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के हिमालयी क्षेत्र में हिम तेंदुआ नजर आया। हिम तेंदुए की गतिविधियां ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। लाल लोमड़ी, भूरा भालू व कस्तूरी मृग भी दिखाई दिए।

 

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के ऊखीमठ रेंज के ऊपरी क्षेत्रों में हिम तेंदुआ की गतिविधियां ट्रैप कैमरा में कैद हुई हैं। बर्फ से घिरे हिमखंडों के बीच यहां हिम तेंदुआ नजर आया है। साथ ही पीले गले वाला नेवला और लाल लोमड़ी सहित कई दुर्लभ पक्षी प्रजातियां भी क्षेत्र में मौजूद हैं।

 

975.20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में केदारनाथ, द्वितीय केदार तुंगनाथ और तृतीय केदार तुंगनाथ के साथ ही कई रमणीक स्थल मौजूद हैं। इस पूरे वन क्षेत्र में दुर्लभ वन्य जीव निवास करते हैं। इन जीवों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए प्रभागीय स्तर पर निरंतर गश्त की जाती है। साथ ही जगह-जगह पर 200 ट्रैप कैमरा लगाये गये हैं। जिससे वन्य जीवों की गतिविधियों का पता लग सके।

ये भी पढ़ें:  सचिवालय में प्रमोशन की बहार, इन्हें मिली पदोन्नति

 

प्रभागीय स्तर पर डीएफओ तरुण एस की निगरानी में इन कैमरों का आकलन किया जा रहा है, जिसमें कई वन्य जीवन नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि ट्रैप कैमरा में हिम तेंदुआ दिखाई दिया है। यह हिम तेंदुआ ऊखीमठ रेंज के हिमालय से लगे क्षेत्र में नजर आया है। काफी बड़े क्षेत्र में यह दुर्लभ वन्य जीव गश्त कर रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय बाद हिम तेंदुआ दिखाई दिया है। प्रभागीय क्षेत्र में कस्तूरी मृग, भूरा भालू, भौंकने वाले हिरण, पीले गले वाला नेवला, लाल लोमड़ी भी अच्छी संख्या में मिले हैं, जिससे प्रभागीय अधिकारी भी खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *