चर्चाओं में रोहित मीणा की उत्तराखंड वापसी, तो क्या दो साल की छुट्टी कुछ महीनों में ही होने वाली है खत्म?

उत्तराखंड में एक बार फिर IAS अफसर रोहित मीणा चर्चाओं में हैं.. इस बार 2014 बैच के इस अधिकारी की चर्चा उनके विदेश में स्टडी लीव को लेकर है.. दरअसल IAS रोहित मीणा को 19 अगस्त 2024 को राज्य सरकार ने रिलीव किया था, जानकारी तो यह थी कि रोहित मीणा 2 साल तक अब विदेश में उच्च अध्ययन के लिए रहेंगे, लेकिन उनकी कुछ महीनों में ही वापसी की चर्चा ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
उत्तराखंड सचिवालय में भी इस रोहित मीणा की वापसी की खूब चर्चाएं चल रही है। इस दौरान सभी के मन में कई तरह के सवाल भी आ रहे हैं, मसलन 2 साल की स्टडी लीव को कुछ महीनों में ही कैसे पूरा कर दिया गया या फिर रोहित मीणा स्टडी को अधूरे में ही छोड़कर वापस आ रहे हैं। या विदेश में स्टडी को लेकर कोई दूसरी थ्योरी है जिसके चलते 2 साल के अध्ययन को रोहित मीणा ने कुछ महीनों में ही पूरा कर लिया है।
इस मामले में हालांकि शासन स्तर पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है..इसके बावजूद चर्चा है कि जून महीने में उनकी वापसी हो सकती है।
IAS रोहित मीणा की वापसी के साथ आगामी तबादला सूची भी प्रभावित हो सकती है.. रोहित मीणा उत्तराखंड से जाने से पहले अहम जिम्मेदारियों पर थे..लिहाजा उनकी वापसी के साथ कुछ बड़ी जिम्मेदारियां उन्हें दी जा सकती हैं.. हालांकि इससे पहले सरकार यह भी जानना चाहेगी कि स्टडी लीव के समय में बदलाव क्यों आया? फिलहाल इन चर्चाओं को लेकर सभी को इंतजार किसी आधिकारिक बयान का है ताकि उनकी वापसी पर स्थिति स्पष्ट हो सके।