शुगर मिल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दुबई में सम्मानित होगे डीपी, विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्यों के लिए दिया जाता है माइल स्टोन ग्लोबल अवार्ड
डोईवाला चीनी मिल में बेहतरीन कार्यों के लिए चीनी मिल के ED दिनेश प्रताप सिंह को एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है, दरअसल दुबई में होने जा रहे माइल स्टोन ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम के लिए दिनेश प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है..जहां उन्हें शुगर मिल में शानदार कार्यों के लिए 14 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। माइल स्टोन ग्लोबल अवार्ड विभिन्न क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को दिया जाता है। इसमें लोक प्रशासन, सामाजिक कार्य, राजनीति, शैक्षणिक कार्य, राजनीति, फैशन और सिनेमा शामिल है।
इससे पहले डोईवाला चीनी मिल अपने तमाम बदलाव को लेकर चर्चाओ में रही है, जिसके कारण चीनी मिल में किसानों की समस्याओं के समाधान से लेकर मिल के घाटे को भी कम करने का काम किया गया है। शुगर मिल के ED इन बेहतरीन कार्यों के लिए मिल के कर्मचारियों की मेहनत को वजह बताते रहे हैं..साथ ही उन्होंने टीम भावना से काम होने के चलते डोईवाला चीनी मिल की हालत सुधरने की भी बात कही है।
दिनेश प्रताप सिंह को दुबई में सम्मानित किए जाने की खबर से कर्मचारियों और किसानों में भी खुशी दिखाई दे रही है। सम्मानित करने के लिए आमंत्रण मिलने की सूचना के बाद कर्मचारी और किसान यूनियन ने भी उन्हें बधाई दी है।