मसूरी के केंपटी फॉल में भारी बारिश से बाढ़, पर्यटक सुरक्षित निकाले गए

मसूरी में रविवार शाम हुई मूसलधार बारिश के कारण केंपटी फॉल में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पानी का स्तर बढ़ने से झरने के पास स्थित सड़कें जलमग्न हो गईं और दुकानदारों के स्टॉल भी डूब गए। इस स्थिति में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 180 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है ।
केंपटी फॉल के जलस्तर में वृद्धि के कारण प्रशासन ने झरने को पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि झरने के नीचे स्थित झील का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका था, जिससे सड़क भी बह गई और आसपास की दुकानों में पानी घुस गया ।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके मद्देनजर केंपटी फॉल को पर्यटकों के लिए तब तक बंद रखा जाएगा जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता और झरने का जलस्तर कम नहीं होता ।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही जाएं।