December 4, 2025

वाइल्डलाइफ वीक कुइज़ कॉन्टेस्ट 2024 का हुआ आयोजन, इनका हुआ चयन

0

वन टेप शिक्षा (One Tap Shiksha) द्वारा गंगोत्री कौशल विकास उत्थान समिति एवं टेक्नोवेबटेक के सहयोग से वन्यजीव सप्ताह के दौरान दिनांक 05.10 2024 को पर्यावरण और वन्य जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “वाइल्डलाइफ वीक कुइज़ कॉन्टेस्ट 2024 ” का आयोजन किया गया। यह कांटेस्ट वन टेप शिक्षा के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया। वाइल्डलाइफ वीक कुइज़ कॉन्टेस्ट 2024 में भारत के विभिन्न राज्यों से 250 से अधिक अभियर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमे से कुल 80 अभियर्थियों ने कांटेस्ट में प्रतिभाग किया | वाइल्डलाइफ वीक कुइज़ कॉन्टेस्ट 2024 के विजेता की दौड़ में पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल के Sayan Maity रहे, वहीं दूसरे स्थान पर नई दिल्ली की Apoorvi रही एवं तीसरे स्थान पर आन्ध्र प्रदेश के B. VEDASRI रहे। टॉप 3 विनर को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। ‘वन टेप शिक्षा द्वारा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कांटेस्ट का आयोजन किया जाता है। वन टैप शिक्षा का उद्देश्य अभ्यर्थियों को एक वास्तविक टेस्ट सीरीज मंच प्रदान करना है ताकि वे परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें और अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *